लोकेशन://उन्नाव
स्लग:// गणेश चतुर्थी के पर्व पर भगवान भोले शिव तांडव और श्री कृष्ण लीला का वंचन किया और तमाम झांकिया निकाली गई/
एंकर:// गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर उन्नाव में गणेश महोत्सव की धूम जनपद के अलग – अलग क्षेत्रो में देखने को मिल रही है। जनपद के शंकरपुर सराय गाँव मे भी गणेश महोत्सव की धूम देखने को मिली है। मौनी बाबा प्रांगण में गणेश चतुर्वेदी की पूर्व संध्या पर सोमवार की रात धार्मिक आस्था और संक्रांति का अद्भुत संगम देखने को मिला। यहाँ शिव तांडव और भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की लीलाओं की सुंदर – सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भक्तों की भारी भीड़ भी देखने को मिली है।
विओ:// उन्नाव के शंकरपुर सराय गांव में मौनी बाबा प्राँगण में गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर भगवान की सुंदर सुंदर लीलाओं का वर्णन किया गया साथ ही भगवान बोले का शिवतांडव और श्री कृष्ण सुदामा की सुंदर झांकिया भी निकाली गयी। झांकिया देख भक्त भक्ति में सराबोर हो गए। वही शंकरपुर ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने बताया गणेश चतुर्थी के पर्व पर यह पहला कार्यक्रम बहुत ही भव्यता से सम्पन हुआ है। मौनी बाबा कमेटी 2012 से तरह तरह के कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है पर गणेश चतुर्थी का कार्यक्रम पहली बार किया गया है। और बहुत ही बव्यता से कार्यक्रम सम्पन हुआ।
बाइट-सर्वेश कुमार ग्राम प्रधान संकरपुर सराय।
रिपोर्टर :- अस्तित्व कुशवाहा उन्नाव संवाददाता




