*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के कोहना थाने में चर्चित महिला अधिवक्ता और उसके भाई पर एक रंगदारी का मुक़दमा दर्ज!*
*महिला अधिवक्ता द्वारा फर्जी मुकदमा कराकर वसूली के आरोपों में घिरी !!*
*महिला अधिवक्ता शिखा मिश्रा व उसके भाई योगेंद्र पर कोहना थाने में लूट और पांच लाख रंगदारी मांगने का मुकदमा एक टीचर ने दर्ज कराया है। आरोपी ने हरदोई में टीचर समेत ऑपरेशन सिंदूर मिशन में शामिल रहे सैन्य कर्मी पति से मारपीट की। मारपीट के दौरान मोबाइल व अन्य दस्तावेज लूट ले गए। यही नहीं महिला वकील ने टीचर के खिलाफ बीएसए में फर्जी शिकायतें भी की। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।*
आरोपी ने हरदोई में फर्जी मुकदमा भी कराया। इसके बाद आरोपी की बहन कथित वकील शिखा मिश्रा ने मई माह में फोन कर कानपुर बुलाया, जहां आरोपी भाई-बहन ने मुकदमा खत्म कराने के एवज में 5 लाख रुपए रंगदारी की मांग की न देने पर शिखा मिश्रा ने इसी साल 15 मई को कोहना थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराया। आरोपियों की धमकी से तंग आकर पीड़िता ने ऑपरेशन महाकाल-2 के तहत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह की की जांच में आरोप सही पाए गए। डीसीपी पूर्वी ने बताया कि तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




