*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*==================================01/09/2025*
*1* SCO में आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत, पाकिस्तानी PM की मौजूदगी में पहलगाम हमले की निंदा, मेंबर देश बोले- आतंकियों को सजा दिलाना जरूरी
*2* ‘मुश्किल वक्त में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे’, पुतिन संग मीटिंग में बोले PM मोदी; भारत आने का दिया न्योता
*3* हाथ थाम, बात करते सामने से गुजर गए मोदी और पुतिन; मुंह बना ताकते रह गए PAK पीएम शहबाज शरीफ
*4* आतंकवाद शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा, होना होगा एकजुट, SCO सम्मेलन में पीएम मोदी का साफ संदेश; पहलगाम हमले का भी किया जिक्र
*5* वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की डेडलाइन नहीं बढ़ेगी, SC ने याचिका खारिज की, आयोग बोला- 1 सितंबर के बाद आई आपत्तियों पर भी विचार करेंगे
*6* ‘चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों के बीच विश्वास की कमी’, बिहार SIR मामले में सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
*7* घाटी में तबाही के बाद शाह का दूसरा दौरा: बाढ़ पीड़ितों से मिले गृहमंत्री, मंगुचक्क गांव का भी करेंगे निरीक्षण
*8* एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम की बारी, जनता को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे मोदी: राहुल गांधी
*9* राहुल गांधी ने कहा कि महादेवपुरा में वोट चोरी के रुप में एटम बम के बाद हम जल्द ही हाइड्रोजन बम लाएंगे, महात्मा गांधी की हत्या करने वाले अब लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं,हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे,हाल ही में हमने देश के सामने वोट चोरी का सबूत पेश किया,वोट चोरी का मतलब है लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी है
*10* सीबीआई से जुड़े 7,072 भ्रष्टाचार के केस अदालतों में पेंडिंग, इनमें से 2,660 मामले 10 साल और 379 मामले 20 साल से ज्यादा पुराने
*11* राजस्थान विधानसभा में पहले दिन हंगामा: कांग्रेस बोली वोट चोर-गद्दी छोड़, भाजपा ने लगाए गालीबाज राहुल गांधी के नारे
*12* जय शाह ने महिला क्रिकेटरों के लिए खोला खजाना,वर्ल्ड कप में पुरुषों से 34 करोड़ ज्यादा होगी प्राइज मनी
*13* सोना ₹2,404 बढ़कर ₹1.05 लाख के ऑलटाइम हाई पर, इस साल अब तक ₹28,630 महंगा हुआ, चांदी भी ₹1.23 लाख किलो के रिकॉर्ड पर
*14* अफगानिस्तान में भूकंप से 800 मौतें, 2500 घायल, आधी रात को 6 तीव्रता का भूकंप आया, सोते हुए लोगों को बचने का मौका नहीं मिला
*15* भारत-अमेरिका का रिश्ता 21वीं सदी के लिए निर्णायक’, एससीओ सम्मेलन के बीच नरम पड़े ट्रंप प्रशासन के तेवर
*16* सेंसेक्स 500 अंक चढ़कर 80,300 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में भी 200 अंक उछाल; NSE के IT, ऑटो और बैंकिंग इंडेक्स में ज्यादा तेजी
*==================================ALL INDIA NEWS✍️*




