खुल गया शातिर भू माफियाओं के धन उगाही का खेल..
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*खुल गया शातिर भू माफियाओं के धन उगाही का खेल..!!*
*साउथ जोन में पीड़ित कुशवाहा को शिकार करने वाले भू माफिया के हिस्सेदार सहयोगी सफेद पोश साथी ने अपने साथियों को बचाने के लिए शहर में तैनात सुंदर सीसा वाले क्षेत्र में एसीपी पद पर जिनके ज़्यादा करीब होय के चर्चा के चलत अलग अलग थाना क्षेत्र मा दबाव के मारे कार्यवाही न होय पा रही राहे लेकिन का बतावा जाय जब अखिल कुमार साहब के द्वारा तीन से चार खाकी के निलंबन क्रिया के देखत ही साउथ जोन में लाखो की टप्पेबाजी का शिकार युवक की तहरीर पर मुकदमा हुई गा पंजीकृत अपराधी हुई गे फ़रार!!*
*कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के बर्रा,नौबस्ता,हनुमंत विहार में भोले भाले लोगों को अपने शिकार में फांस कर ग़लत जमीन दिखाकर टप्पेबाज़ी में अव्वल टॉप पर निकला भू माफियाओं का सिंडिकेट..!!*
*कमिश्नर अखिल कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल 2.0 के हत्थे चढ़े जमीन खरीदी के नाम पर लाखो की ठगी धोखधड़ी करने वाले शातिर भू माफिया अपराधियों का गिरोह..!*
*जमीनी स्तर पर जाँच पड़ताल होने पर इनके कई सफेद पोश नेता साथियों का भी नाम सामने आ जाएगा..!!*
*साउथ जोन के थाना हनुमंत विहार में चर्चित भू माफिया सोनू तोमर – मोती सिंह समेत एक अन्य पर दर्ज हुआ 57 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला.!*
*बीते कई दिनों से आला अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद पीड़ित अशोक कुशवाहा को फर्जी जमीन दिखाकर ऐंठ लिए थे 57 लाख रुपए.!*
*40 लाख ऑनलाइन और 17 लाख कैश देने के बाद नहीं मिला प्लाट पैसा वापस मांगने पर 17 लाख हड़पने का बना रहे थे प्लान.!*
*एसीपी चित्रांशु गौतम की जाँच के बाद मुकदमा दर्ज हुआ!*




