*लखनऊ पटाखा हादसे के बाद उन्नाव में सख्ती, पटाखा दुकानों पर छापेमारी, लाइसेंस और सुरक्षा मानकों की जांच*
टाइम्स एंड स्पेस
पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो
उन्नाव। लखनऊ पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने पटाखा दुकानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान शुरू किया है। सीएफओ अनूप सिंह के नेतृत्व में अब्बासपुर क्षेत्र में विशेष जांच की गई। एफएसओ राममिलन ने पुलिस बल के साथ कई पटाखा दुकानों में छापेमारी की। बता दे कि अधिकारियों ने दुकानों में लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और सुरक्षा इंतजामों की जांच की। दीपावली से पहले यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पटाखों की अवैध बिक्री या भंडारण न हो। जहां सुरक्षा मानकों में कमी मिली, वहां चेतावनी दी गई। बिना लाइसेंस वाली दुकानों पर तुरंत कार्रवाई की गई। एफएसओ राममिलन ने कहा कि व्यापारियों को पहले ही वैध लाइसेंस और सुरक्षा नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने बताया कि पटाखों का अनुचित भंडारण कानून का उल्लंघन है और लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। सीएफओ अनूप सिंह ने कहा कि त्योहारों में लोग सुरक्षा को नजरअंदाज कर देते हैं। उन्होंने दुकानदारों से निर्धारित मानकों का पालन करने की अपील की। ग्राहकों से भी वैध दुकानों से ही खरीदारी करने को कहा। प्रशासन आने वाले दिनों में अन्य कस्बों और बाजारों में भी जांच करेगा। अवैध भंडारण या बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।




