थाना विधनू अपडेट
पकड़ी गई चोरों की जमात
ये चोरों की जमात मौका देख कर साफ कर देती थी हाथ
चारों अभियुक्तों ने रामईपुर स्थित मोबाइल टावर के बैटरी बैंक से 8 सेल कर दिया पार
टेक्नीशियन सुमित कुमार शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने शुरू कर दी चोरों की तलाश
मुखबिरखास की सूचना पर दौरान ए चेकिंग पुलिस ने चारों चोरों को चोरी के माल के साथ कर लिया गिरफ्तार
पकड़े गए शातिर चोर राजेश सिंह, नंदू सिंह उर्फ संदीप सिंह,सुजीत व नारायण सिंह भदौरिया हैं
अभियुक्तों के पास से 8 सेल व घटना में प्रयुक्त सफेद स्कार्पियो UP 35 BA 9777 बरामद
चारों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय
उप निरीक्षक रविंद्र कुमार,अजय गंगवार, इंद्रपाल सिंह,शिवम शर्मा, अंकित सिंह,प्रदीप सिंह, हेड कांस्टेबल फूलन सिंह व कांस्टेबल रोबिन सिंह ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया
संवाददाता अजय कुमार




