*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर पुलिस माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में, भाजपा पार्षद समेत 7 की हिस्ट्रीशीट खोली। इन सभी के खिलाफ लगातार एक के बाद एक एफआईआर दर्ज होने और लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता होने के चलते संबंधित जोन के डीसीपी के आदेश पर कार्रवाई हुई है*
*अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू (भाजपा पार्षद, नारियल बाजार शिवाला, कोतवाली)
7 गंभीर मुकदमें दर्ज!*
*पब्लिक को धमकाकर वसूली करने के आरोप लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के चलते हिस्ट्रीशीट खुली…!*
*शानू लफ्फाज उर्फ मोहम्मद शहनवाज (हीरामनपुरवा, बेकनगंज)14 मुकदमें दर्ज हत्या, हत्या का प्रयास और वसूली गैंग से जुड़ा स्वरूप नगर और चमनगंज से गैंगस्टर घोषित*
*शिवा उर्फ रौनी (बनियापुरवा, नवाबगंज) 9 आपराधिक मुकदमें, जिनमें बलवा,आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास और लूट शामिल उन्नाव में भी लूट का मुकदमा दर्ज, गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही…!!*
*हर्ष गौतम उर्फ राज (रामबाग, बजरिया)6 मुकदमें, जिनमें 5 चोरी से संबंधित पेशेवर चोर, हिस्ट्रीशीट खोली गई*
*रवि गौतम (बेनाझाबर भट्ठा, स्वरूप नगर) चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी अधिनियम के 6 से अधिक मुकदमें*
*वस्साफ उर्फ वशाफ (तलउवा मंडी, रायपुरवा) गैंगरेप और अपहरण समेत 5 गंभीर मुकदमें*
*रवींद्र (कर्नलगंज, बजरिया)मादक पदार्थ की तस्करी, घर में घुसकर मारपीट और आबकारी अधिनियम के तहत 9 मुकदमे*
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




