गणपति जी पधारे मेरे अंगना
इनर व्हील क्लब बरेली जुपिटर के सदस्यों द्वारा अपने घर में गणेश जी की स्थापना व पूजा अर्चना की गई 11 दिन तक गणेश जी की पूजा का अलग ही महत्व और मान्यताएं हैं सभी विष्णु को दूर करने वाले भगवान श्री गणेश जी को भगवानों में सर्वप्रथम पूजनीय है माना जाता है सभी ने भगवान की पूजा बहुत अच्छे से की गणेश जी की स्थापना वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शर्मा के घर में हुई सभी के कल्याण और सुख की कामना की विभिन्न प्रकार के भोग अर्पण किए गए वह वचनों का आयोजन किया गया सभी ने भजन संध्या में भाग लेते हुए सुंदर भजन गाय कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, वाइस प्रेसिडेंट मोनिका, प्रीति ,प्रिया, नीतू,झरना, शिखा अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे




