नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रैवेल्स कंपनी के संचालक ने महिला अधिवक्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी महिला के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत!
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के नजीराबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रैवेल्स कंपनी के संचालक ने महिला अधिवक्ता के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराने पर आरोपी महिला के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत!*
*वसूली बाज महिला अधिवक्ता ने फर्जी मुकदमों में फंसाकर अवैध वसूली करने के मामले में नजीराबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज!*
आपरेशन महाकाल 2.0 की शुरुआत के बाद पीड़ित व्यापारी ने महिला अधिवक्ता और उसके भाइयों के खिलाफ अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कराया..!!*
अशोक नगर निवासी अभय बाजपेई ट्रैवल्स कंपनी का काम करते है। उनके मुताबिक 24 फरवरी 2024 की रात को उनका ड्राइवर जीटी रोड स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवाने के बाद पांडु नगर स्थित गैराज में कार खड़ी करने जा रहा था। इस दौरान एक कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसके बाद वह लोग कार की फोटो खींचकर ले गए..!!*
मुकदमे से बचने के एवज में मांगे थे दो लाख देर रात उनके पास थाना नजीराबाद थाने के सीयूजी नंबर से कॉल आई। जिन्होंने उन्हें बताया कि आपके खिलाफ एडवोकेट शिखा मिश्रा निवासी पुराना कानपुर से प्रार्थना पत्र दिया है। जल्दी थाने आ जाओ नहीं तो मुकदमा दर्ज हो जाएगा। जब वह थाने पहुंचे तो शिखा मिश्रा और उसके भाई अनिरुद्ध और योगेश मिश्रा भड़क गए। आरोपियों ने कहा कि अगर मुकदमे से बचना चाहते हो तो 2 लाख रुपए की व्यवस्था करो।*
उक्त शातिर महिला अधिवक्ता ने पैसे न देने पर छेड़खानी का मुकदमा लिखाया आरोप है कि उन्होंने रुपए देने से मना किया तो आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले गए। जिसके बाद आरोपियों ने 7 मार्च 2024 को उनके खिलाफ छेड़खानी, धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद उन्होंने पता किया तो आरोपियों ने अवैध वसूली के लिए उनके अलावा कोहना में 5 और नवाबगंज में 2 अन्य मुकदमे दर्ज करवाए है।*




