*गंगाघाट आगामी त्योहारों के चलते कोतवाली गंगाघाट में हुई पीस कमेंटी की बैठक। शामिल हुए आलाधिकारी।*
गंगाघाट आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी, ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर गंगाघाट कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई।
पीस कमेटी की बैठक में शामिल हुए धर्म गुरुओं के साथ हुई चर्चा।
पीस कमेटी में आलाअधिकारियों ने कहा बिना अनुमति नही होगा कोई भी कार्यक्रम। जिन्होंने अनुमति नही ली है वह अनुमति लेले वरना होगी समस्या।
पीस कमेटी की बैठक में नगर की सभी समस्याओं के बिंदु पर बात की गई। गणेश प्रतिमा में ट्रैक्टर ट्राली प्रतिबंधित रहेगा। गंगाघाट में 30 गणेश प्रतिमा रखी जाएंगी। बारावफात कार्यक्रम की साज सज्जा जुलूस पर भी हुई बात। जिसके कार्यक्रमों की परमिशन नहीं हुआ वह अपनी परमिशन कर ले। ए डी एम, सुशील कुमार गौड़, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राय, सी ओ दीपक यादव, एसडीएम, क्षीतिज त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्र, लेखपाल, अशोक सैनी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
*पंकज श्रीवास्तव ब्यूरो*




