कल्याणपुर में रांग साइड आ रहे ऑटो चालक को रोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ गया।
टाइम्स एंड स्पेस
डिस्टिक हेड राहुल द्विवेदी
*कानपुर:उत्तर प्रदेश*
कानपुर कमिश्नरेट में यातायात पुलिस पर लगातार एक के बाद एक चौराहों पर कार्यरत पुलिसकर्मी से ऑटो चालक हमला कल्याणपुर में रांग साइड आ रहे ऑटो चालक को रोकना ट्रैफिक सिपाही को महंगा पड़ गया। ऑटो रोकने पर चालक ने ट्रैफिक सिपाही के साथ मारपीट की और धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सिपाही ने ऑटो चालक की शिकायत कल्याणपुर पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।*
कल्याणपुर इंद्रा नगर मोड़ के पास ट्रैफिक सिपाही संजय आज सुबह ड्यूटी पर तैनात थे। ट्रैफिक सिपाही ने बताया कि मोड़ पर जाम लगा हुआ था, जिस पर वह जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान एक ऑटो चालक रांग साइड पर इंद्रा नगर मोड़ की ओर आ रहा था। ट्रैफिक सिपाही ने उसे रोका तो ऑटो चालक मारपीट करने के लिए आमादा हो गया।*
ड्यूटी दौरान ऑटो चालक ने ट्रैफिक सिपाही संजय की मारपीट वर्दी फटी इसके बाद ऑटो चालक धक्का देकर फरार हो गया। मारपीट का शिकार हुआ पीड़ित सिपाही संजय ने मामले की जानकारी कल्याणपुर थाना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शातिर आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गिरफ्तार!*
कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस से मारपीट की घटना को अंजाम देने में पकड़ा गया शातिर ऑटो चालक अपना नाम राजकीय उन्नयन बस्ती निवासी अजय बताया है, आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।




