प्रदेश सरकार का प्रयास है कि ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट’ 25 करोड़ जनता की आशा, अपेक्षा और आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हो। इस दृष्टिगत, हमने तय किया है कि इस विजन डॉक्यूमेंट को तैयार करने में प्रदेश के प्रत्येक परिवार का योगदान हो। इस उद्देश्य से हमने 500 से अधिक विषय विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया है। इसमें सेवानिवृत्त IAS, IPS, सेंट्रल स्पेशलिस्ट, कृषि वैज्ञानिक, कुलपतिगण, प्रोफेसर्स, समाज वैज्ञानिक, चिकित्सक और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
विशेषज्ञ एक माह के भीतर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के विकासखंडों, ग्राम पंचायतों, स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थाओं तक पहुंचेंगे। वहां सभी जनप्रतिनिधियों, व्यवसायिक संगठनों, स्थानीय जनता, स्थानीय बुद्धिजीवियों से विचार-विमर्श करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी




