कालपी में ‘सोशल मीडिया का बदजुबान’ घिरा – 5 साल से 500 लोगों पर बरसाता था जहर, अब कानून के शिकंजे में
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
कालपी। पाँच साल से सोशल मीडिया को हथियार बनाकर नगर के सभासद, अध्यक्ष, अफसर, पत्रकार और समाजसेवियों को खुलेआम गालियां देने वाला युवक आदित्य द्विवेदी पुत्र संतोष द्विवेदी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सऐप पर वह सैकड़ों पोस्ट डालकर कभी नेताओं को भ्रष्ट, कभी अफसरों को अयोग्य बताता और जिनसे रंजिश होती, उन्हें अपमानित करने में कसर नहीं छोड़ता। आरोप है कि पोस्ट हटाने या चुप रहने के बदले पैसों की भी मांग करता था।
ताज़ा विवाद में भाजपा सभासद राकेश यादव को ‘साला, नपुंसक, भ्रष्ट नेता’ कहते हुए जूते मारने की धमकी दी। इससे आक्रोशित होकर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव दर्जनभर सभासदों के साथ कोतवाली पहुँचे और कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196, 352, 308(2), 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बे में चर्चा है— “जिसने सालों तक सोशल मीडिया पर सबको कोसा, अब खुद कानून की पकड़ में है।”




