कानपुर कमिश्नरेट के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सीएनजी पेट्रोल पंप के पास एक महिला को उसके देवर और जेठ ने बीच सड़क में पीट दिया।*
महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़ पड़े। इसी बीच महिला ने 112 में घटना की जानकारी दी।*
उक्त मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ की। महिला का आरोप है कि दोनों ने मिलकर उसे पीटा और बच्चा छीनने का भी प्रयास किया।*
महिला को पीटता देख आस पड़ोस के लोग एकत्र होने के चलते देवर और जेठ मौके से भाग निकले। वहीं, महिला ने 112 पर सूचना देकर पुलिस बुला ली। पुलिस के आने से पहले ही दोनों भाग चुके थे !*
पुलिस ने दोनों को घर से देवर और जेठ को पकड़ लिया और शांति भंग में कार्यवाही करने को बताया..!*
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच पारिवारिक झगड़ा हैं। महिला अपने बच्चों को अपने साथ ले जाना चाहती थी और घर वाले रोक रहे थे। इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




