कानपुर कमिश्नरेट सेंट्रल जोन के लाला लाजपत राय (हैलट ) अस्पताल 🏥 ढीला रवैया के चलते युवक की जान जाने के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप..!*
नर्स और वार्ड बॉय मरीज को विगो नहीं लगा पा रहे थे तो परिजनों ने जब देखा, तो उनको टोका। इस पर दोनों भड़क गए और परिजनों से बहस करने लगे। कहने लगे- तुम खुद ही लगा लो। इतना नहीं, उन्होंने मरीज का इलाज बंद कर दिया। काफी देर तक इलाज न मिलने पर मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई..!*
बेटे की लाश से पिता लिपटकर रोने लगे..!*
मरीज को 7 अगस्त की रात को भर्ती कराया गया था। सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।*
मौत का मंजर होने के बाद नर्स और वार्ड बॉय दोनों भाग गए। मृत युवक कुलदीप के परिजनों ने कई बार उनको आवाज दी, डॉक्टरों के पास गया। लेकिन, पूरी रात कोई इलाज करने कोई नहीं आया तो बेटे का दर्द बढ़ता चला गया।शुगर लेवल एकदम गिरता चला गया। काफी देर तक जब इलाज नहीं मिला, तो सोमवार सुबह करीब 6 बजे बेटे ने दम तोड़ दिया। हम लोगों ने जब ये बात कही, तो डॉक्टरों ने शव हमारे हवाले कर दिया।*
मेडिकल कॉलेज की उपप्रधानाचार्य डॉ. रिचा गिरी ने बताया..!*
मेरे संज्ञान में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया हैं। न ही किसी ने कोई शिकायत की है। फिर भी मैं एक बार इस मामले को दिखवाती हूं।अगर ऐसा कुछ हुआ होगा तो मैं सख्त कार्यवाही करूँगी..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




