*कानपुर हैलेट अस्पताल की फ़िर बड़ी लापरवाही आई सामने*
*डिस्टिक हेड*
*राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट*
*योगी सरकार में शहर के हैलेट अस्पताल के चिकित्सक कर रहे मनमानी, लोगों के जीवन से कर रहे हैं खिलवाड़, ले रहे हैं जान*
*बड़े बड़े दावे करने वाले हैलेट अस्पताल के चिकित्सको की खुली बड़ी पोल*
*परमट निवासी कुलदीप शुक्ला की पेट दर्द के चलते समय पर इलाज़ न मिलने से हो गई मृत्यु*
*पेट दर्द से कर्रा रहा कुलदीप शुक्ला को मौजूदा समय पर मौजूद वार्ड बॉय और नर्स नहीं लगा पा रहे थे विगो,वही काफ़ी कोशिशों के बाद भी विगो नहीं लगा पाए वार्ड बॉय और नर्स*
*इमरजेंसी वार्ड 13 बेड न 8 पर मरीज़ को किया गया था शिफ्ट, मृतक कुलदीप शुक्ला पेशे से एक प्राइवेट कंपनी में था अकाउंटेंट, पत्नी व एक बेटा के साथ सम्मिलित परिवार में रहता था*
*वार्ड बॉय और नर्स की लापरवाही पर मृतक के लाचार पिता ने किया सवाल तो अस्पताल में की गई लाचार बुजुर्ग से अभद्रता, और मरीज़ को इलाज़ किए बिना ही छोड़ कर चले गए, इलाज़ के लिए कोई चिकित्सक नहीं आया और अगले दिन तड़प कर कुलदीप शुक्ला की हो गई मृत्यु*
*मेडिकल कॉलेज की उपप्रधानाचार्य रिचा गिरी सहित चिकित्सको ने इस मामले में साधी चुप्पी, मामले को किया अनदेखा




