🌾 कालपी के किसानों की पुकार – मंडी में खरीदी केंद्र बढ़ाओ, वरना फसल और मेहनत दोनों बर्बाद! 🌾
ब्यूरो चीफ़ जालौन – शैलेन्द्र सिंह तोमर
जालौन ज़िले की कालपी तहसील ज्वार और बाजरे की सबसे बड़ी उपज देने वाला इलाका है। लेकिन मंडी व्यवस्था की लापरवाही किसानों के पसीने की कमाई को समय पर कीमत नहीं दिला पा रही।
पिछले साल कालपी मंडी से किसानों की फसल को मंडी अधिकारियों ने कोच और जालौन मंडी भेज दिया। उस वक्त खेतों में जुताई-बुआई का नाज़ुक समय था, लेकिन किसान मजबूर होकर मंडी में 10-10 घंटे लंबी कतारों में खड़े रहे। खेत का काम ठप, समय की बर्बादी और जेब पर दोहरी मार!
किसानों की साफ मांग है – कालपी मंडी में खरीदी केंद्रों की संख्या तुरंत बढ़ाई जाए ताकि फसल का तौल समय पर हो, मेहनत का सही मूल्य मिले और किसान अपनी खेती समय से कर सकें।




