*बीच बचाव में महिला की मौत रिपोर्ट ना लिखने पर परिजनों ने शव रख कर किया हाईवे जाम*

हमीरपुर सुमेरपुर कस्बे के इमलिया निवासी राजेश उसकी बहन उर्मिला राखी बांधने के लिए आई हुई थी तभी के पडोसी से उसके भाई से झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बड़ गया कि हाथापाई होने लगी इसी दौरान उर्मिला बीच बचाव करने लगी बीच बचाओ में महिला के सिर में लाठी लग जाने के कारण महिला गिरकर बेहोश हो गई आनंन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया वहां से से जिला अस्पताल के लिए रे कर दिया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया इससे आक्रोशित परिवार वालों ने पुलिस थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही पुलिस के रिपोर्ट ना दर्ज करने पर परिवार वालों ने शव नेशनल हाईवे 34 में रखकर हाईवे जाम कर दिया नेशनल हाईवे में जाम बढ़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने मौके में पहुंचकर परिवार वालों से बात कर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात स्वीकारने पर परिवार वालों ने रास्ते से महिला का शव हटाया तब जाकर यातायात चालू हो सका पुलिस ने परिवार वालों को दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है




