कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के बंबुराहा गांव में रविवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। नोन नदी के रपटा पुल पर चप्पल पकड़ने के प्रयास में एक युवक और उसका बहनोई नदी में बह गए!*
घाटमपुर के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय मनोज संखवार अपने साथियों 22 वर्षीय अवधेश संखवार, 25 वर्षीय धर्मपाल संखवार और बहनोई कूष्मांडा नगर निवासी 26 वर्षीय पारुल के साथ बाइक से घूमने निकला था। शाम करीब पांच बजे सभी बंबुराहा में नोन नदी के रपटा पुल पर पहुंचे।*
वर्षा के कारण नदी पुल के ऊपर से बह रही थी। अवधेश और धर्मपाल बाइक से पहले ही उतर गए थे। मनोज और पारुल रपटा पुल पार करने लगे। इसी दौरान मनोज की चप्पल उतर गई। बहती चप्पल को पकड़ने में मनोज नदी में गिर गया और बहने लगा।पारुल करीब 20-25 मीटर बहने के बाद झाड़ियों में फंस गया। ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। लेकिन मनोज का कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर जाजपुर चौकी पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से खोज शुरू की गई। देर रात तक मनोज पता नही चल सका परिजनों का हाल बेहाल…!*
घाटमपुर थाना क्षेत्र के जाजपुर चौकी प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह फिर से मनोज की तलाश की जाएगी।*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




