*उन्नाव में खेत के पास हुआ खूनी संघर्ष, मामूली विवाद में युवक पर कुल्हाड़ी से हमला, मौके पर ही मौत पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया*
एंकर – खबर उन्नाव से है जहां अजगैन कोतवाली क्षेत्र के गांव रतन पुरवा में रविवार सुबह एक मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गांव के बाहर स्थित खेत के पास हुई इस घटना में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में गंगा प्रसाद (45) पुत्र महाबली के सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। परिजन तुरंत घायल गंगा प्रसाद को एंबुलेंस से सीएचसी नवाबगंज ले गए। वहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दे कि मृतक के बेटे सनी ने बताया कि सुबह उसके पिता खेत के पास गए थे। तभी गांव के ही राधेलाल ने अचानक कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला इतना तेज था कि पिता को बचाने का मौका तक नहीं मिला। घटना की सूचना मिलते ही सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया और अजगैन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सबूत एकत्र किए। सीओ हसनगंज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है। विवाद के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
बाइट – रंजीत मृतक के बहनोई
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता




