*तीन मासूम बच्चों के साथ नहर में कूद कर माँ ने मौत को लगाया गले -चार लोगों की मौत से मचा हड़कंप*
बाँदा-/उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसौरा गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। गांव की नहर में एक माँ के साथ तीन मासूम बच्चों के शव मिले हैं। शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि रिसौरा गांव के रहने वाले अखिलेश नामक व्यक्ति की पत्नी घर से विवाद के बाद नाराज होकर कही चली गई थी। जिसकी तलाश जारी थी। गांव में ब्रांच नहर में एक महिला के पुलिया में कपड़े व कुछ सामान रखे हुए मिले तो नहर में गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था ।तभी एक महिला व तीन बच्चों के शव एक दूसरे के कपड़ों से हाथ बंधे हुए नहर में डूबे हुए मिले।
किसी बात को लेकर पति पत्नि में विवाद हुआ था। पुलिस ने पति अखिलेश को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने माँ सहित तीनो बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी भेजा है। बच्चों के शव देख कर लोगो की आंखे नम हो गई घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। गांव में गम का मातम छाया हुआ है।
बाँदा-ब्यूरो
अल्तमश हुसैन




