*रिज़र्व पुलिस लाइन कमिश्नरेट कानपुर नगर में रक्षा बंधन पर्व का आयोजन

डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
आज दिनांक 09.08.2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन में रक्षा बंधन पर्व का आयोजन हर्षोल्लास एवं पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री राजेश कुमार, एडीसीपी लाइन श्री महेश कुमार एवं रिज़र्व इंस्पेक्टर चंद प्रताप सिंह सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बहनों ने पुलिस प्रशिक्षुओं, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर भाईचारे, पारस्परिक विश्वास एवं आपसी सौहार्द का संदेश दिया। रक्षा बंधन जैसे पावन पर्व ने न केवल रक्षा के संकल्प को दोहराया, बल्कि पुलिस बल और नागरिकों के बीच सहयोग एवं स्नेह के बंधन को और मजबूत किया।
कार्यक्रम का वातावरण उत्साह, उमंग और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।




