कानपुर कमिश्नरेट के रावतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों एक यातायात पुलिसकर्मी का गिरोह फर्जी तरीके से एसटीएफ, क्राइम ब्रांच अपने आपको बताकर घरों में घुसकर डरा धमका कर उगाही करने का भंडाफोड़ पीड़ित की तहरीर की शिकायत के चंद घंटों के बाद रावतपुर थाना प्रभारी ने सहयोगी सर्विलांस टीम की मदद से सात लोगो के गिरोह में टी एस आई को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था जिसमे चकमा देकर फरार होने में टी एस आई अजीत यादव सफल हुआ था लेकिन पुलिस की धरपकड़ के चलते लगातार दबीश के भय के चलते कोर्ट में आत्म समर्पण कर जेल चला गया था..!!*
*विषय:*
…..
उक्त प्रकरण में रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने आरोपितों के खिलाफ लगभग 250 पन्ने की चार्जसीट सहीत सीसीटीवी फुटेज, 25 से ज़्यादा गवाह सहित कई साक्ष्य पेश किए..!*
विवेचक के अनुसार गिरोह का सरगना टी एस आई नहीं बल्कि होम गार्ड राजीव दीक्षित था ..!*
उक्त घटना के संबंध में प्रकाश में आए जानकारी अनुसार गिरोह के सदस्यों को टी एस आई अजीत यादव और गार्ड राजीव दीक्षित गाइड करके घटना कारित करने की भूमिका बनाते थे..!
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




