*रेप पीड़िता ने दही थाना पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कार्यवाही के लिए भटक रही पीड़िता युवती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां दही थाना क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़िता ने आज एसपी ऑफिस पहुंच कर एसपी से मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। बता दे कि बीते दिनों से पीड़िता युवती के मामले में जांच चल रही है लेकिन अभी तक पीड़ित युवती को इंसाफ नहीं मिला है, न ही आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। वही पीड़िता युवती ने जांच अधिकारी रफीक अहमद और थाना प्रभारी दही व चौकी प्रभारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता युवती ने बताया है कि मेरे मामले में कार्यवाही न करने पर जांच अधिकारी रफीक अहमद ने 25 हज़ार और थाना प्रभारी दही ने उनसे 20 हजार रुपये लिए है। पीड़िता युवती ने बताया कि उस पर 164 के बयान बदलने का दबाव भी डाला जा रहा है। पीड़िता युवती को वैश्या साबित करने का प्रयास किया गया। जिसके परेशान होकर आज पीड़िता युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। अब देखना यह होगा कि आखिर उन्नाव एसपी इस मामले में क्या कार्यवाही करते है।
बाइट – पीड़िता युवती
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




