*दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*===============================*
*1* पीएम मोदी ने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया, इसमें गृह-विदेश समेत 7 मंत्रालयों के ऑफिस; 24 कॉन्फ्रेंस रूम के साथ 600 कारों की पार्किंग सुविधा
*2* विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर कर्तव्य भवन में शिफ्ट किया जाएगा जिससे दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। इसमें गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय होंगे
*3* राहुल बोले-ट्रम्प धमका रहे, मोदी सामना नहीं कर पा रहे, अडाणी के खिलाफ चल रही अमेरिकी जांच से उनके हाथ बंधे हैं
*4* मानसून सत्र का 13वां दिन, लोकसभा में Sea और कोस्टल शिपिंग बिल पास; विपक्ष का बिहार SIR के मुद्दे पर हंगामा
*5* ‘जिन 65 लाख वोटर्स के नाम कटे उनकी पूरी डिटेल चाहिए…’, बिहार केस में सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब
*6* भागवत बोले- दुनिया को विविधता अपनाने वाले धर्म की जरूरत, जैसे कि हिंदू धर्म; कहा- आम लोगों ने भी धर्म के लिए बलिदान दिया
*7* आरएसएस प्रमुख भागवत का बड़ा बयान, नागपुर में कहा- विविधता को स्वीकार करना ही धर्म, ये परम सत्य
*8* उत्तराखंड-धराली त्रासदी- एक शव बरामद, अब तक 4 की मौत, 11 जवानों समेत 50 से ज्यादा लापता; 150 से ज्यादा बचाए गए, रेस्क्यू जारी
*9* धराली से हर्षिल तक रास्ता बनाने की तैयारी में भारतीय सेना, उपकरण तैनात, कहा- अब 70 रेस्क्यू
*10* पहले माला पहनाई फिर जड़ा तमाचा, रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला ,रायबरेली में स्वागत के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, एक युवक ने माला पहनाने के बाद मारा थप्पड़
*11* वडोदरा पुल हादसा-28 दिन बाद हटाया जा सका फंसा टैंकर, मरीन बलून टेक्निक का इस्तेमाल, टूटे पुल से नदी में गिरने से हुई थी 22 की मौत
*12* हिमाचल के किन्नौर में बादल फटा, कैलाश यात्रा रुकी, ITBP ने जिपलाइन के जरिए 413 तीर्थयात्रियों को बचाया; राज्य में 500+ सड़कें बंद
*13* RBI ने रेपो रेट 5.50% पर बरकरार रखी, लोन सस्ते नहीं होंगे, टैरिफ अनिश्चितता के कारण फैसला; पिछली बार दर 0.50% घटाई थी
*14* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*15* राजस्थान में मानसून पर लगा ब्रेक: बारिश थमी, गर्मी ने फिर पकड़ी रफ्तार
*16* टैरिफ विवाद, ट्रम्प बोले- ब्राजीली राष्ट्रपति जब चाहें, बात करें, लूला दा सिल्वा का जवाब- उनसे नहीं, मोदी और जिनपिंग से चर्चा करना चाहूंगा
*================================*




