*उन्नाव में राइजिंग स्टार डांस एकेडमी ने पैराडाइज ऑफ यूपी 2025 का हुआ आयोजन,*
31 अगस्त को होगा पैराडाइज ऑफ यूपी 2025 के ग्रैंड फिनाले का होगा आयोजन,
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राइजिंग स्टार के ऑर्गनाइज तौसीफ ने दी जानकारी,
ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड से आएंगी प्रज्ञा सचान और प्रज्ञा गौतम के साथ दिखेंगे कई बड़े चेहरे,
उन्नाव के बच्चों का हुनर दिखाने का एक और मौका, डांसिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग जैसे कई हुनर दिखाने और जीतने का एक और मौका,
उन्नाव के होटल ब्रिज में आयोजित होगा राइजिंग स्टार का पैराडाइज ऑफ यूपी 2025
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




