*टाइम्स एंड स्पेस कानपुर ब्रेकिंग* ..
*काकादेव थाना पुलिस प्रशासन ने 2 घंटे के अंदर गुमशुदा हुई नाबालिग युवती को ढूंढ़ निकाला*
*काकादेव थाना अन्तर्गत पांडु नगर चौकी प्रभारी दीपक तिवारी की तत्परता और कुशल कार्यक्षेत्र से सिर्फ़ 2 घंटे के अंदर ही गुमशुदा हुई बच्ची को सकुशल बरामद किया गया व नाबालिग युवती को परिवारजनों के सुपुर्द किया*
*कल्याणपुर निवासी परिजनों द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर पर पांडु नगर क्षेत्र स्थित हॉस्पिटल इलाज कराने आए अजय की पुत्री ज्योति उम्र लगभग 17 वर्ष जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है कही लापता हो गई है*
*जिसके पश्चात चौकी प्रभारी दीपक तिवारी ने गुमशुदगी दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू की*
*सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी पांडु नगर दीपक तिवारी ने अपनी टीम के साथ सर्विलांस व त्रिनेत्र की मदद से सिर्फ़ 2 घंटे के अंदर ही लड़की को कल्याणपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद किया*
*वही अपनी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया*
*पुलिस की तत्परता और कार्यशैली को देखते हुए पीड़ितों को दिखी जीवन जीने की एक आस की किरण*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




