कानपुर के हनुमंत विहार क्षेत्र अंतर्गत एक गिरोह पनप रहा है जो भोले भाले लोगों के पैसे हड़पने का काम करता है.!*
*मामला ऐसा है कि 57 लाख रुपए में एक प्लॉट का सौदा हुआ था,40 लाख RTGS और 17 लाख नगद भुगतान हो गया था.!*
*रजिस्ट्री से पहले पता चला कि जमीन ठीक नही है दो रजिस्ट्रियां पहले ही हो चुकी है इसलिए ग्राहक ने सौदा लेने से मना कर दिया.!*
*पीड़ित द्वारा सीपी से शिकायत में बताया गया कि अब इस गिरोह ने पैसा मांगने पर 40 लाख वापस देने की बात तो की लेकिन 17 लाख पीने के जुगाड में..!*
*हनुमंत विहार के अशोक कुशवाहा के साथ बैनामे के टप्पेबाज़ी के प्रकरण में सीपी ने एसीपी नौबस्ता को सौपी थी जाँच फिर क्या उक्त मामले में एसीपी से वार्ता करने पर बताया गया की प्रकरण जमीन के मामले का जाँच चल रही जाँच में दोषी आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी..!*
*जल्द ही उक्त प्रकरण का खुलासा कर कार्यवाही करेंगे जिससे भविष्य दुबारा ऐसा कोई कृत न हो सके..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




