*कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस पर आरोप के चलते जाँच में बड़ी हलचल..*
॰*कानपुर कमिश्नरेट में तैनात 17 पुलिस कर्मी दरोगा सहित रंगदारी,मारपीट,और गाली गलौज के गंभीर आरोप लगाये गए..!*
*कमिश्नरेट में हुई घटना 17 पुलिसकर्मियों पर कारोबारियों, दुकानदारों,वादी पच्छ से रंगदारी मांगने एवं मारपीट, गाली गलौज जैसे बेवजह परेशान करने के गंभीर आरोप लागते हुए आम जनमानस ने पुलिस उच्च अधिकारियों से की शिकायत..!*
*उक्त मामले की जांच पड़ताल कर आरोपों में घिरे पुलिस कर्मियो पर कार्यवाही डीसीपी मुख्यालय क़ासिम आबिदी कर सकते है.!*
*आम जनमानस ने पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कमिश्नर कार्यालय में दो महीनों में आरोपों लगाते हुए शिकायत की..!*
*उक्त प्रकरण में पुलिस कमीश्नर कार्यालय द्वारा संबंधित थाना प्रभारियों से जानकारी जुटाकर पुलिस कर्मियो की रिपोर्ट माँगी गई!*
*रिपोर्ट के आधार पर होगी पूछताछ, इस मामले में दरोगा और सिपाही शामिल बताए गए.!*
*यातायात विभाग के भी दो पुलिस कर्मी भी जाँच के दायरे में.! पुलिस और अपराधियों के गठजोड़ की जांच चल रही कुछ को नोटिस थमा दी गयी है,डीसीपी मुख्यालय एस एम क़ासिम आबिदी ने बताया कि सभी जोन से पुलिस कर्मियो की रिपोर्ट माँगी गयी जल्द ही मामले में कार्यवाही की जाएगी..!!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




