*कानपुर.कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के मधुराज अस्पताल के सामने बने राजीव मेडिकल स्टोर
🏬 में मेडिकल स्टोर संचालक देव द्वारा जानकारी देने पर बताया गया की बीती मध्य रात्रि में चोरों द्वारा दुकान का सटर टेढ़ा कर दुकान में रखे कैश 3 लाख की चोरी की घटना को चोरों द्वारा दिया गया अंजाम..!*
*मेडिकल स्टोर संचालक से बात करने पर पता चला की स्टोर में 16 कैमरे 🎥 लगे बताए गए लेकिन अहम बात तो यह है की चोरों द्वारा जब घटना को अंजाम दिया गया तो कैमरे 🎥 बंद पाए गए..!*
*चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों ने 100,50,और एक बोरी रखी रेजगारी क्यों छोड़ गए.*
*क्या किसी जानकार की नज़र थी रखे तीन लाख की मुस्त रक़म पर..!*
*उक्त प्रकरण की घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय अपनी सहयोगी पुलिस टीम एवं फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र कर जांच पड़ताल में जुटे..!*
*चोरी की वारदात की लिखित शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने मुकदमा पंजीकृत आस पास के सीसीटीवी फुटेज खँगाले में हुए सक्रिय..!*
*थाना प्रभारी से बात करने पर बताया गया की जल्द ही उक्त प्रकरण का तथ्यों का सीसीटीवी फुटेज से खुलासा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी..!*




