*कानपुर.कानपुर कमिश्नरेट के पश्चमी जोन के रावतपुर थाना क्षेत्र में बीते दिन ओमचौराहा के पास लिवइन में रहने वाले युवक की फाँसी के फंदे से सुसाइड या हत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस ने आखिरकार दूध का दूध पानी का पानी की कहावत की तरह रावतपुर थाना प्रभारी कृष्ण कांत मिश्रा ने अहम साक्ष्यों से सहयोगी पुलिस टीम की मदद से मौत के खेल का पर्दा पास जहर खिलाने से कर दिया..!*
*पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा मर्डर को सुसाइड दिखाने के लिए लगाया था फांसी का फंदा..!*
*पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है आज महिला को जेल भेजा जाएगा..!*
*मृत युवक लखन शुक्ला के परिजनों ने पहले ही महिला गुनगुन पर हत्या का आरोप लगाया था..!*
*कानपुर कमिश्नरेट डीसीपी पश्चमी दिनेश त्रिपाठी के रावतपुर थाना
कानपुर कमिश्नरेट डीसीपी पश्चमी दिनेश त्रिपाठी के रावतपुर थाना पुलिस ने ग्राउंड जीरो की जांच रिपोर्ट से हत्या का खुलासा कर महिला को सलाखों में भेजने की कड़ी कार्रवाई की..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट की यू




