*कानपुर विकास प्राधिकरण में भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ़ आवाज़ उठाने वालों पर अब कोई भी कर सकता है हमला*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
*बीती तारीख़ 8/07/2025 को केडीए विभाग में अनुसूचित जाति से कर्मचारी रहे राकेश रावत पर हुआ था जानलेवा हमला*
*प्रगतिशील कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश रावत जो कि पूर्व में कई वर्षों से विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ़ आवाज़ लगा रहे हैं उन पर हुआ अज्ञात लोगों द्वारा जानलेवा हमला*
*साकेत नगर स्थित पूर्व की दीप टॉकीज चौराहे के पास किदवई नगर थाना क्षेत्र में फ़ोन पर कर्मी किसी से बात कर ही रहा था कि UP 78 FQ 9204 सफ़ेद रंग की बोलेरो में बैठे कुछ अज्ञात लोगो द्वारा बाइक के सामने खड़ी कर राकेश रावत को ज़बरन अभद्रता और जान से मारने की धमकी देकर गाड़ी के अंदर घसीटा था*
*राकेश रावत ने अपनी जान बचाने के लिए अज्ञात लोगों को धक्का देते हुए वहीं बगल में स्थित रेस्टोरेंट में भागकर अपनी बचाई थी जान*
*राकेश रावत द्वारा 112 व क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन को किया गया था सूचित, वही पुलिस कार्यवाही में अज्ञात लोगों पर दर्ज़ किया गया मुक़दमा*
**वहीं अज्ञात व्यक्ति अभी भी पुलिस की पकड़ से है दूर, भ्रष्टाचार के खिलाफ़ बोलने वाले राकेश रावत का कहना है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए*




