*🌸🌾दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=================================24/07/2025*
*1* मानसून सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ा; लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कल तक स्थगित
*2* बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामला- संसद में विपक्ष की नारेबाजी, स्पीकर बोले- तख्तियां लेकर आने पर सदन नहीं चलेगा, कांग्रेस सांसदों से कहा- ये आपके संस्कार नहीं
*3* देश देख रहा है नई पीढ़ी के ये संस्कार, ये सब आप सिखाते हो क्या; कांग्रेस MP से बोले ओम बिरला
*4* RSS प्रमुख भागवत की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक, महासचिव होसबाले, इमाम चीफ उमर अहमद मौजूद; इससे पहले 2022 में मिले, मस्जिद गए थे
*5* बिहार से कर्नाटक तक वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, राहुल बोले- हमारे पास पूरे सबूत, EC को छोड़ेंगे नहीं
*6* राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को सीधे चेतावनी देते हुए कहा कि मैं चुनाव आयोग को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप यह सोचते हैं कि आप बच जाओगे, तो आप गलत हो। हम आपके पीछे आने वाले हैं। यह लोकतंत्र की हत्या है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे
*7* ‘क्या मरे हुए लोगों के नाम वोटर लिस्ट में होने चाहिए’, SIR विवाद पर मुख्य चुनाव आयुक्त का विपक्ष से सवाल
*8* मतदाता पुनरीक्षण पर पटना से दिल्ली तक हो रहे भारी विरोध और हंगामे के बीच चुनाव आयोग ने मतदाताओं और राजनीतिक दलों को बड़ी राहत दी है, आयोग ने कहा कि किसी भी मतदाता या किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल को 1 अगस्त से 1 सितंबर तक एक महीने का समय मिलेगा, ताकि वे किसी भी पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सके
*9* सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई ट्रेन ब्लास्ट फैसले पर रोक लगाई, 3 दिन पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा- मानना मुश्किल कि आरोपियों ने अपराध किया, तुरंत रिहा करें
*10* जस्टिस वर्मा केस- जांच के लिए अब केंद्र बनाएगा कमेटी, तीन सदस्यीय समिति में होंगे दो जज; CJI गवई सुनवाई से हट चुके
*11* बेईमानी ही करनी है तो ऐसे ही सरकार को एक्सटेंशन दे दो; तेजस्वी ने फिर से दोहरा दी चुनाव बहिष्कार की बात
*12* हिमाचल -अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में गिरी यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, सात की माैत, 22 घायल
*13* अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इकलौते बचे विश्वास कुमार सदमे में, पिता बोले- बेटा रात-रातभर नहीं सोता, चिंता में उसकी मां भी बीमार हो गई
*14* 50 यात्रियों को ले जा रहा रूसी विमान क्रैश, किसी के बचने की उम्मीद नहीं
*15* ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन इंजर्ड हुए, पैर का अंगूठा फ्रैक्चर, 6 हफ्ते का आराम
*16* अनिल अंबानी की 50 कंपनियों पर ED की रेड, ₹3000 करोड़ के लोन फ्रॉड का मामला, यस बैंक से लिए पैसों का गलत इस्तेमाल का आरोप
*17* सेंसेक्स 450 अंक गिरकर 82,275 पर फिलहाल कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 120 अंक फिसला; IT और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
*================================*




