कानपुर में मर्डर के बाद लाश संग ली गई सेल्फी, आरोपी बोला– मेरी गर्लफ्रेंड को छेड़ा था, मेरा बदला पूरा हुआ*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
कानपुर के जाजमऊ इलाके में युवक अरबाज खान की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने इस केस में मोहल्ले के ही दो युवकों शोएब और समीर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने मिलकर पहले हत्या की प्लानिंग की, फिर सोमवार रात अरबाज को गंगा किनारे बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
पहले तार से गला घोंटा गया। जब जान बाकी दिखी तो चाकू से गला रेतकर उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए। जब तक शरीर ठंडा नहीं हो गया, तब तक हमला जारी रहा।
हत्या के बाद आरोपी लाश के पास खड़े होकर सेल्फी भी लेते रहे। पुलिस ने जांच के दौरान यह तस्वीरें आरोपियों के मोबाइल से बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, दो साल पहले अरबाज का शोएब से झगड़ा हुआ था। उस वक्त अरबाज पर शोएब की बहन से छेड़खानी और मारपीट का केस दर्ज हुआ था। तभी से शोएब उससे रंजिश रखे हुए था।
वहीं समीर ने बताया कि वह शोएब की बहन से करीबी रखता था। उसे भी लग रहा था कि अरबाज ने उसकी गर्लफ्रेंड को परेशान किया। इसलिए वह भी उसे सबक सिखाना चाहता था।
इसी रंजिश और गुस्से के चलते दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया।
जांच में यह भी सामने आया है कि अरबाज पहले भी जेल जा चुका था। वहां उसकी मुलाकात एक अपराधी से हुई थी, जिससे मिलकर उसने बाइक चोरी का प्लान बनाया था।
रिहा होने के बाद अरबाज ने समीर को यह बात बताई। समीर ने तब शोएब से कहा कि अब इसे खत्म करने का अच्छा मौका है।
इसके बाद दोनों ने गंगा किनारे बुलाकर हत्या की साजिश को अंजाम दे दिया।
डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि घटना में इस्तेमाल किया गया तार, चाकू, आरोपियों के कपड़े और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।




