*101 किलो मिष्ठान वितरण कर मनाई चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती*
आज कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती के अवसर पर गोल चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन अध्यक्ष आशीष मिश्रा जी ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी का जीवन हम सभी लोगों के लिए अनुकरणीय है ,उन्होंने जिस प्रकार से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंक कर आजादी की अलख जनमानस में जगाई थी। वह एक मिशाल थी।उनके नाम से अंग्रेजी हुकूमत भी कांपती थी। वह जीवित अंग्रेजों के हाथ नहीं लगे और कुछ देशद्रोहियों द्वारा मुखबिरी के परिणाम स्वरूप जब अंग्रेजी हुकूमत द्वारा घेर लिए गए तो स्वयं को गोली मारकर मां भारती के चरणों में अपने को समर्पित कर दिया था। उनके बलिदान को हम सभी को भूलना नहीं चाहिए और उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए ,क्योंकि आज जिस स्वच्छंद आजादी की हवा में हम सांस ले रहे हैं वह कहीं न कहीं उनके प्रयासों का ही परिणाम है।
इस अवसर पर संगठन सदस्य सुरेश त्रिवेदी, अभिमन्यु सिंह भदौरिया , शैलेन्द्र गुप्ता,आशुतोष यादव ,हर्षित गुप्ता, गोपाल, चितरंजन, अजय, मयंक,पवन मिश्रा, अंकुर खंडेलवाल, सुनील,गोपेंद्र सिंह भदौरिया, करिश्मा वर्मा आदि उपस्थित रहे।
101 किलो मिष्ठान वितरण कर मनाई चन्द्रशेखर आजाद जी की जयंती
Leave a comment
Leave a comment




