कानपुर
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न.
आरटीओ का प्रवर्तन दल पहले से ही मुस्तैद
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन हो। समिति में विद्यालय के प्रधानाचार्य, दो अभिभावक , दो बस ऑपरेटर, परिवहन विभाग तथा पुलिस के अधिकारी शामिल हों.
यह समिति जनपद के समस्त स्कूलों में गूगल सीट के मामध्म से बनाई जाए। ताकि सभी अधिकारी आसानी से जुड़ सकें।
बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। और निर्णय लिए गए.
बैठक में विधायक घाटमपुर श्रीमती सरोज कुरील ने कहा , शहरी क्षेत्र से अनफिट स्कूली वाहन जो हटाए गए है। वो किसी भी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में न चलें.
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया, स्कूली वाहनों के ड्राइवर तथा अन्य कामर्शियल वाहनों के यदि लगातार 10 चालान हुए हैं।
तो उनकी सूची बनाते हुए उनके परमिट कैंसिल कर ड्राइवर के खिलाफ
कार्यवाही की जाए.
बैठक में चर्चा के दौरान निर्देशित किया गया कि जिला विद्यालय परिवहन यान समिति के प्रावधान के तहत संबधित एरिया के एसओ भी इस समिति के सदस्य होते हैं।
आरटीओ व डीसीपी एनफोर्समेंट संयुक्त रूप से थाने वार फिटनेस एवं परमिट समाप्त स्कूली वाहनों तथा स्कूल से संबंधित प्राइवेट वाहनों की सूची बनाएगा।
जिससे लोकल एसओ भी स्कूल में जाकर इन वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सकें.
बैठक में मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, विधायिका घाटमपुर सरोज कुरील, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राकेंद्र कुमार, आरटीओ प्रवर्तन राहुल श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां, आर के वर्मा, आरआई संतोष कुमार, डॉक्टर आलोक पांडेय डिस्ट्रिक जोनल अधिकारी उच्च शिक्षा,बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह,यात्री कर अधिकारी मानवेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश सिंह, दीपक सिंह रहा बस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




