*ज़मीन कब्जे को लेकर डीएम ऑफिस पहुंची पीड़िता दिव्यांग़ युवती और महिला, लगाई न्याय की गुहार *
उन्नाव। हज़ारी टोला निवासी दिव्यांग युवती और महिला अपनी ज़मीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर आज जिला अधिकारी से मिले जहां पर उन्होंने बताया कि उनकी जमीन जनता टेम्बर के पीछे है जिसमें एहतिशाम अहमद और अनस आदि लोग मिलकर मेरी जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर रहे है। पीड़िता ने बताया कि उसकी पति की मृत्यु के बाद उसकी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण प्लाट अधूरा छूट गया था। जिसके बाद से वह लोग वहां जा नहीं पाते थे जिसके चलते इस लोगो ने फायदा उठा कर वहा पर जबरन कब्ज़ा करना शुरू कर दिया। जिसका विरोध जब पीड़िता ने बेटे द्वारा किया गया तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई। जिससे पीड़िता घबरा गई क्योंकि पीड़िता का एक ही लड़का है जिसके चलते आज पीड़िता ने डीएम ऑफिस पहुंच कर डीएम से कार्यवाही करने की मांग की है।
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




