यातायात विभाग
यातायात पुलिस ने जरीब चौकी चौराहे पर पेश की मानवता की मिसाल
जरीब चौराहे पर यातायात बूथ के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था
टीएसआई कलामुद्दीन की नजर उस पर पड़ी
टीएसआई कलामुद्दीन ने हेड कांस्टेबल अंकित शर्मा के साथ उस घायल व्यक्ति को ई रिक्शा से ले जाकर नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया.
कुल मिलाकर यातायात पुलिस यातायात व्यवस्थित करने के साथ साथ जनसेवा का कार्य भी कर रही है.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




