*क्षेत्रीय व्यक्तियों और क्षेत्रीय चौकी प्रभारी द्वारा मुकदमे में फसाने की मिली धमकी*
*काकादेव थाना अन्तर्गत क्षेत्र विजय नगर मनकामेश्वर मंदिर के निकट छोटी सी दुकान न लगने के चलते पीड़ित महिला को बताया गया दबंग*
*पीड़ित महिला पुष्पा राठौर की सब्जी मंडी में फुटपाथ पर धनियां मिर्चा की दुकान न लगने पर बनाया दबाव*
*दो वक्त की रोजी रोटी अधिक से अधिक 500 रु रोज का कमाने वालो की ख़िलाफत, कथित रौबदार व्यक्तियों द्वारा नाले और फुटपाथ की जगह को भी बताई अपनी ज़मीन, हटवा दिया ग़रीब महिला की सब्जी की दुकान*
*एक तरफ़ उत्तर प्रदेश सरकार रेड़ी पटरी पर दुकान लगाने वालों की कर रही सहयोग, तो दूसरी तरफ समाज में अपनी रौबदार छवि दिखाकर, सब्जी की दुकान लगाने वाली महिला को किया जा रहा प्रताड़ित*
*3/6 फुट की जगह पर दुकान न लगाने के लिए समाज में अपने आप को पढ़ा लिखा बताने वाले रौबदार छवि दिखाकर जिम्मेदार क्षेत्रीय पुलिस से मुकदमे में फसाने की पीड़िता को मिली धमकी*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




