कानपुर
*कानपुर कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में नगर निगम में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 50000 ठगा गया..!*
*पीड़ित द्वारा उक्त ठगी के मामले की लिखित शिकायत स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय से की तो उक्त प्रकरण में मुकदमा हुआ दर्ज..!*
*गोविंद सिंह नामक युवक ने सीतारमन नामक युवक से ठगी की घटना को अंजाम दिया था..!*
*बीते कई वर्षों पहले हुए ठगी के शिकार युवक जनवरी 2022 में रुपये दिए थे,गोविंद सिंह नामक युवक ने नगर निगम गेट पर धर्मेन्द्र सिंह से संपर्क करवाया था.!*
*बहुत समय से टरकाने पर फिर दी युवक की शिकायत..!*
*थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही मुक़दमा दर्ज कर जल्द ही गिरफ्तार करने को बताया..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




