*अयोध्या। आज से 120 घंटे तक बंद रहेगा लखनऊ गोरखपुर हाईवे, सावन मेले को देखते हुए 120 घंटे यानी 5 दिन तक भारी वाहनों आवागमन के लिए किया गया बंद*
इस दौरान हाइवे पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित। शहर की यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए लिया गया फैसला। इस फैसले से सावन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात दबाव और ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी सुदृण। इस दौरान भारी मालवाहक ट्रकों,कंटेनरों और अन्य बड़े वाहनों को बाराबंकी, बस्ती,गोंडा,अंबेडकर नगर के मार्गों से किया गया है डाइवर्ट।




