UP क़े मेरठ से पुलिस ने फ़र्ज़ी दरोगा शुभम राणा निवासी मुज़फ्फरनगर को अरेस्ट किया गया है।
वह मेरठ क़े सैनी गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। नोएडा में केस दर्ज होना बता उसने बयान लेने की बात कही। परिवार को शक हुआ तो असली पुलिस बुला ली.. तब राज़ खुल गया।
सरप्राइज देने क़े फेर में पकड़ा गया …
उसने वर्दी पहनकर ही प्रेमिका को इम्प्रेस किया था।
फ़ोन पर उसने गर्लफ्रेंड को सरप्राइज देने की बात कही थी। और आ धमका?
पता चला की उसने शिवकुमार, सोनू कुमार, सुभाष चंद्र निवासी मुजफ्फरनगर से भी पुलिस विभाग क़े उलझें काम सुलझाने क़े बदले मोटा पैसा लिया था।
शुभम पहले वन विभाग में चौकीदार था। उसे ड्रेस पहनकर चौकीदारी करनी पड़ती थी। उसी से ही उसे फर्जी दरोगा बनने का आइडिया आया। उसने कहां से वर्दी ली और कहां सिलवाई, साथ ही फर्जी आई कार्ड कैसे बनवाया, इसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




