*उन्नाव में RSS संघ का कार्यालय बनने को लेकर हुआ विवाद, सैकड़ों महिलाओं ने सड़क जाम कर निर्माण कार्य रोकने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां पी.डी नगर मार्ग पर RSS संघ के कार्यालय के निर्माण को लेकर स्थानीय महिलाओं ने शुक्रवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पी डी नगर रोड के पास सैकड़ों महिलाओं ने सड़क पर बैठकर आवागमन रोक दिया। महिलाओं का कहना था कि यह पुराना रास्ता है जिसमें पिलर लगा कर रास्ता रोक रहे है। रिहायशी क्षेत्र के बीच में बनाया जा रहा है। इससे उनके घरों तक जाने के रास्ते बंद हो जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिलीभगत से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस और स्थानीय महिलाओं में काफी झड़प हुई जिसके बाद रास्ते को खुलवाया गया है।
बता दे कि सुनीता पटेल, मोहिनी, अमृता, सोनी समेत दर्जनों महिलाएं सड़क पर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि जब तक यह निर्माण की योजना नहीं बदली जाती या वैकल्पिक रास्तों की गारंटी नहीं मिलती, विरोध जारी रहेगा। करीब एक घंटे के प्रदर्शन में एम्बुलेंस, स्कूली वाहन और आम नागरिकों की गाड़ियां कई किलोमीटर तक फंसी रहीं।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को समझाया। पुलिस ने फंसे वाहनों को धीरे-धीरे निकाला। पुलिस ने आश्वासन दिया कि प्रशासन स्तर से टीम भेजकर मामले की जांच होगी। कोई भी कार्य बिना विधिवत प्रक्रिया और सहमति के नहीं होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले से ही ट्रैफिक की स्थिति खराब है, और यदि निर्माण कार्य इसी तरह बिना पूर्व सूचना के शुरू कर दिया गया तो जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा।
बाइट – पुष्प लता पटेल स्थानीय महिला
बाइट – श्वेता सिंह स्थानीय महिला
बाइट – ज्योति विमल स्थानीय महिला
बाइट – सुमन पटेल स्थानीय महिला
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




