*पिकअप को भारी वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा, केबिन काटकर निकाले गए शव*
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार तड़के एक सड़क हादसा हुआ। एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 250 के पास एक अज्ञात भारी वाहन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पिकअप में सवार दोनों लोग केबिन में फंस गए। पुलिस और यूपीडा की टीम ने गैस कटर से पिकअप को काटकर शवों को बाहर निकाला है।
बता दे कि मृतकों की पहचान अयोध्या जनपद के चंदौरा गांव निवासी पिकअप चालक बेचूलाल (45) और रुदौली के अरिहार गांव निवासी रमेश कुमार (40) के रूप में हुई है। दोनों लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों मृतक अपने-अपने परिवारों के मुख्य सहारा थे। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार वाहन की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड और भारी वाहनों की लापरवाही पर चिंता जताते हुए यातायात नियमों के सख्त पालन की मांग की है।
*अस्तित्व कुशवाहा*
उन्नाव संवाददाता




