*विकलांग महिला की जमीन पर भू-माफिया की नजर, पति पैरालिसिस से पीड़ित, बेटा सेना में; एसपी से सुरक्षा की मांग*
अस्तित्व कुशवाहा
उन्नाव संवाददाता
एंकर – ख़बर उन्नाव से है जहां सदर बाजार नवाबगंज की रहने वाली सुमन द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। सुमन स्वयं विकलांग हैं। उनके पति हृदय नारायण द्विवेदी पैरालिसिस के कारण बिस्तर पर हैं। उनका बेटा भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत है। सुमन के पास ग्राम अमरेथा, तहसील हसनगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भूमि है। इस भूमि को लेकर हाईकोर्ट लखनऊ व एसडीएम हसनगंज में एक वाद विचाराधीन है। ग्राम भौली मजरा घेता खेड़ा थाना अजगैन निवासी रामेन्द्र यादव इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। रामेन्द्र यादव पर पहले से अजगैन थाने में धोखाधड़ी और धमकी के मुकदमे दर्ज हैं। पिछले छह महीनों से वह सुमन की जमीन पर नजर रखे हुए है। रामेन्द्र यादव ने कई बार जमीन बेचने का दबाव बनाया। मना करने पर उनके छोटे पुत्र को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। 14 जुलाई को रामेन्द्र अपने साथी अशोक व मुन्ना के साथ जेसीबी मशीन लेकर आया। वह जमीन की खुदाई और दीवार निर्माण का प्रयास करने लगा।
बता दे कि सुमन द्विवेदी ने एसपी से शिकायत की है। सुमन ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। आरोपी मौके से भाग निकले। अब वह धान की रोपाई रोकने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। सुमन ने पुलिस अधीक्षक से भूमाफिया और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने परिवार और भूमि की सुरक्षा की भी अपील की है।
बाइट – सुमन द्विवेदी पीड़िता महिला




