कानपुर
कल्याणपुर थाना मे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
चकला खाना बंद होने के बाद भी कानपुर में नही थमा देह व्यापार
मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुबा गार्डन का
सूचना मिली कि गुबा गार्डन इलाके में एक घर के अंदर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है.
सूचना के आधार पर एडीसीपी वेस्ट के निर्देशन में देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालक शुभम पटेल, आशीष सहित आठ लोगों को किया गिरफ्तार। जिसमें एक युवती भी शामिल है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कस्टमर को लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी। और बोली लगवाई जाती थी.
इसके बाद डील होने पर लड़कियों को होटल भेजा जाता था। या घर पर ही बेसमेंट में पूरा इंतज़ाम कर दिया जाता था.
एसीपी पनकी की निगरानी में सभी अभियुक्तों को अग्रिम विधिक कार्यवाही के उपरांत भेजा जा रहा है न्यायालय.
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




