*रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की अभूतपूर्व सफलता, योगी सरकार ने सर्वाधिक पौधरोपण का कीर्तिमान बनाया, एक दिन में 37,21,40,925 पौधे रोपे गये, 37 करोड़ के सापेक्ष 21,40,925 अधिक पौधे लगाए, CM ने अयोध्या, आजमगढ़ और गोरखपुर में रोपा पौधा, हर नागरिक, किसान,परिवार का हृदय से धन्यवाद, यह पूरे देश के पर्यावरण चेतना की जीत है, आज हमने वृक्ष लगाए,कल यही शुद्ध वायु देंगे
➡लखनऊ-छांगुर बाबा मामले में DGP राजीव कृष्ण का बयान, कानून के तहत कठोरतम कार्यवाही हो रही, STF ने पूरे प्रकरण में जांच कर तथ्य निकाले, इसमें 100 करोड़ से अधिक का फंड ट्रांसफर, ऑर्गेनाइज्ड रूप में अवैध धर्मांतरण हो रहा था, किसी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं
➡नामीबिया-PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च सम्मान, नामीबिया के राष्ट्रपति ने सम्मानित किया, सम्मान देश के लोगों को समर्पित- PM मोदी, नामीबिया सरकार और लोगों का आभार-PM
➡कौशाम्बी-फर्जी दस्तावेज़ से धोखाधड़ी करने वाले 2 आरोपी अरेस्ट, STF गौतमबुद्धनगर और मंझनपुर पुलिस की कार्रवाई, 9 जाली दस्तावेज़, मोहरें, 2 मोबाइल और टैबलेट बरामद, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर युवाओं से ठगी करते थे, पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
➡मुजफ्फरनगर-बारिश ने कांवड़ मार्ग पर खोली प्रशासन की पोल, धीमी बारिश में हाईवे,सड़कें हुई पानी में जलमग्न, कांवड़ यात्रा से पहले NHI,प्रशासन की लापरवाही, कांवड़ यात्रा पर कागजी काम के बाद हालत खराब, पुरकाजी बॉर्डर से सिटी तक हाईवे की स्थिति खराब, करोड़ों शिवभक्त कांवड़िए यहां से जाते हैं पैदल , धीमी बारिश से हाईवे किनारे मिट्टी कीचड़, पानी, जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा के लिए अलर्ट नहीं
➡मुजफ्फरनगर-इलाज के लिए दर-दर के ठोकरे खा रहा बुजुर्ग, 60 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल का नहीं हो रहा इलाज , CHC बुढ़ाना से पीड़ित को जिला अस्पताल भेजा, जिला अस्पताल में इलाज के लिए मना किया, दोबारा बुढ़ाना CHC आया तो पीड़ित को भगाया, मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना सीएचसी का मामला
➡बिहार -बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान जारी, 15 दिनों में 57.48% फॉर्म एकत्र,16 दिन बाकी, 4.53 करोड़ से अधिक एन्यूमरेशन फॉर्म एकत्र किए गए, SIR अभियान के तहत एन्यूमरेशन फॉर्म एकत्र किए गए. कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 57.48% ने फॉर्म जमा किया 57.48% लोगों ने केवल 15 दिनों में अपना फॉर्म जमा किया, सिर्फ पिछले 24 घंटों में ही 83 लाख से ज्यादा फॉर्म जमा हुए
➡गोरखपुर -सीएम योगी ने की व्यासपीठ की आरती, श्रीराम कथा के व्यासपीठ की आरती सीएम ने की, गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में चल रही कथा, स्मृति भवन सभागार में चल रही सप्त दिवसीय राम कथा, गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर चल रही राम कथा, प्रयागराज से पधारे कथा व्यास आचार्य शांतनु जी सुना रहे कथा, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सतुआ बाबा, अन्य संत रहे मौजूद
➡बुलंदशहर -भारत समाचार की मुहिम का असर, फ़ूड सेफ्टी विभाग की टीम ने किया खुलासा, जानलेवा मिठाई को किया जाता था सप्लाई, आम की पेटियों में पैक कर सप्लाई होती थी, टीम ने 350 किलो जहरीली मिठाई पकड़ी, 13 पेटी एक्सपायर नूडल्स को भी किया नष्ट, नरसैना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री पर की कार्रवाई
➡बुलंदशहर -अनाथ बेटी स्वाति पर ससुराल की थर्ड डिग्री, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप, ससुराल वालों ने यातनाएं देकर घर से निकाला, स्वाती के माता-पिता की हो चुकी है मौत, यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष से मिली पीड़िता, बुलंदशहर की रहने वाली है पीड़िता स्वाति गुप्ता
➡रामपुर-आजम के केस में MP\MLA कोर्ट में हुई सुनवाई, आजम खान के डूंगरपुर केस में कोर्ट में सुनवाई, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए आजम, घटना के समय गंज कोतवाली में तैनात थे जसपाल, मामले में कोर्ट अगली सुनवाई 16 जुलाई को करेगा
➡हरदोई -भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह पर आरोप, जितेंद्र सिंह पर 2 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप, बघुवामऊ में पट्टा के तालाब पर किया अवैध कब्जा, पट्टाधारक से मांगी 2 लाख रुपए की रंगदारी, रंगदारी न देने पर दी जानमाल की धमकी, पीड़ित प्रेम कुमार निवासी खजोहना ने दी तहरीर , जितेंद्र सिंह निवासी जमसारा के विरुद्ध केस दर्ज, कछौना थाना के कटियामऊ जंगल के पास का मामला
➡गोंडा -संदिग्ध हालत में RSS कार्यकर्ता अविनाश की मौत, घर के पास मिला RSS कार्यकर्ता का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, घर के बाहर पेड़ के नीचे मिली लाश , परिजनों ने थाने में दी हत्या की तहरीर, धानेपुर के पांडेपुर देवरहना का मामला
➡कन्नौज -मंडी परिषद के निदेशक का औचक निरीक्षण, ठठिया स्थित विशिष्ठ आलू मंडी अचानक पहुंचे निदेशक, मंडी में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति देख दिए निर्देश, मंडी परिषद निदेशक के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
➡दिल्ली-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने की शिष्टाचार मुलाकात
➡मुजफ्फरनगर -कलेक्ट्रेट ऑफिस पर इच्छा मृत्यु मांगने का मामला, पत्नी पिंकी सैनी से परेशान है पति सुमित सैनी, सुमित सैनी नाम के व्यक्ति ने घर पर खाया जहर, गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल भर्ती किया, पत्नी पर मारपीट,मारने की कोशिश करने का आरोप, पत्नी के प्रेमी को लेकर दंपति में विवाद, गांधी कॉलोनी निवासी है पति सुमित सैनी
➡मैनपुरी -बुजुर्ग ने जिंदा रहते हुए बनवाई अपनी कब्र, परिवार ने लगाया धर्म परिवर्तन करने का आरोप, विहिप कार्यकर्ताओं ने किया जमकर हंगामा, गांव के एक बुजुर्ग निवासी लाल पर लगाया आरोप, बुजुर्ग ने 8 वर्ष पहले इस्लाम धर्म क़बूल कर लिया था, अब अपने ही परिवार के लोगों ने लगाया आरोप , पत्नी को घर में दफ़नाकर बना दी मजार, ‘अब ख़ुद की भी कब्र उसी कब्र के पास बना डाली’, पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, थाना कुर्रा के ग्राम गदनपुर का मामला
➡प्रयागराज -क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण के आरोपों का मामला, यश दयाल ने प्रयागराज पुलिस से मदद की गुहार लगाई, वकील के माध्यम से थाना खुल्दाबाद में तहरीर दी है, यश दयाल का घर खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के कर्बला में है, गाजियाबाद की एक युवती ने एफआईआर दर्ज कराई है, तहरीर में युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया, उधार वापस मांगने पर झूठे आरोप लगाए गए, घटनास्थल गाजियाबाद का है
➡सुल्तानपुर -जमीन विवाद में दो पक्षों में हुआ पथराव, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में दोनों पक्षों से 8 लोग घायल, पांच गंभीर घायल पहुंचे जिला अस्पताल, गोसाईंगंज थाने के हयातनगर का मामला
➡लखनऊ-छांगुर बाबा की 7 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर, अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस रिमांड मंजूर, कोर्ट ने यूपी एटीएस को 7 दिन की रिमांड दी, नसरीन की भी ATS को 7 दिन की रिमांड मिली, रिमांड अवधि गुरूवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी, छांगुर बाबा से ATS नए सिरे से पूछताछ करेगी
➡हाथरस-मां बेटी का आत्महत्या करने की कोशिश की, कमरे में मां बेटी ने एक साथ लगाई फांसी, गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन, गंभीर हालात में किया जिला अस्पताल से रेफर, कोतवाली हाथरस गेट के कछपुरा की घटना
➡लखनऊ-एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 8 घंटे लेट,हंगामा, लखनऊ से दुबई जाने वाले यात्री हुए परेशान, लखनऊ एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, निर्धारित समय से करीब 8 घंटे देर से फ्लाइट रवाना, सुबह उड़ान भरने वाली फ्लाइट शाम 5 बजे जाकर उड़ी, यात्रियों ने एयरलाइन काउंटर पर हंगामा कर दिया
➡जालौन-सिविल ड्रेस में हाईवे चौकी पहुंचे पुलिस अधीक्षक, चौकी इंचार्ज समेत पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप, चौकी की व्यवस्थाओं,अभिलेखों का किया अवलोकन, हाईवे पर विशेष निगरानी रखने के दिए निर्देश, NH-27 स्थित हाइवे चौकी पहुंचे थे पुलिस अधीक्षक
➡बुलंदशहर-औद्योगिक क्षेत्र में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखा काले धुएं का गुबार, आप पास बनी फैक्ट्रियों को बना आग का खतरा, फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू, सिकंदराबाद कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र का मामला
➡मथुरा-गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा जन सैलाब, श्रद्धालु गिरिराज जी के दर्शन कर रहे हैं, 22KM परिक्रमा मार्ग जॉन सेक्टर में विभाजित, जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस मौजूद




