कानपुर
कानपुर में यातायात पुलिस कर्मी को नशेबाज युवक ने बीच सड़क पर कानून को हाथ में लेकर फर्दी पहने यातायात पुलिस कर्मी को किया बेइज्जत..
!*
कानपुर कमिश्नरेट के यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने पर आय दिन अराजकतत्वों एवं नशेबाज शातिरो के शिकार हो रहे यातायात के कर्मचारी..!*
*नशेबाज अराजकत्त्वों के दबदबा के चलते उक्त नशेबाज ने यातायात के हेड कांस्टेबल अक्षय कुमार की वर्दी को ग़लत तरीक़े से पकड़कर बेइज्जत किया…!*
*यातायात पुलिस द्वारा पूर्व में घंटाघर चौराहे पर ई रिक्शा चालकों एवं ऑटो चालको पर कार्यवाही के चलते नशेबाज युवक द्वारा यातायात कर्मचारी के अकेले होने का फायदा उठाते हुय बीच सड़क पर कानून को हाँथ में लेते किया बेइज्जत..!*
*पूर्व में भी ऐसे ही नशेबाज अराजकतत्वों द्वारा यातायात कर्मचारियों के साथ अभ्रदता करते हुय मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था..!*
*शातिर युवक का नाम संदीप कुमार जो की कानपुर देहात के काशीपुर का रहने वाला बताया गया..!*
*उक्त प्रकरण को उच्च अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्यवाही न होने के चलते नशेबाज अराजकतत्वों के हौसले बुलंद..!*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




