*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*18- दिसंबर- सोमवार*
*1* सरकार ने अगले 25 वर्षों के लिए आर्थिक लक्ष्य निर्धारित किये हैं: पीएम मोदी
*2* कितनी कमाई हो जाती है, मत बताइए, आपको लगेगा इनकम टैक्स भेजेगा मोदी… दिव्यांगों से बातचीत में पीएम मोदी का दिखा मजाकिया अंदाज
*3* कांग्रेस की क्राउड फंडिंग कैंपेन पर BJP का तंज, अमिताभ की फिल्म का क्लिप शेयर किया, इसमें ब्लैक मनी को व्हाइट करने की प्लानिंग
*4* संसद के शीतकालीन सत्र का 11वां दिन आज, सूरक्षा चूक मामले में हो सकती है बहस, कांग्रेस बोली- PM डिबेट से भाग रहे
*5* कोविड की तरह है एंटी-नेशनल नैरेटिव, इसे करना होगा बेअसर’, बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
*6* भारत का एक और दुश्मन गिन रहा अंतिम सांस? दाऊद इब्राहिम अस्पताल में भर्ती; जहर देने की आशंका
*7* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और राजस्थान के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति भवन ने इस बारे में एक बयान जारी कर जानकारी दे दी है। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति मुर्मू 18 से 23 दिसंबर तक तीन राज्यों के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लेंगी
*8* MP में मंत्रिमंडल पर दिल्ली में नड्डा के घर मंथन, शाह रहे मौजूद; CM डॉ. मोहन यादव, दोनों डिप्टी सीएम, विजयवर्गीय, तोमर, पटेल हुए शामिल
*9* PM मोदी की गारंटी पूरी करने के लिए एमपी में 7 दिन में बनेगा रोड-मैप, सीएम सिंचाई टास्क फोर्स के साथ कई परियोजनाएं होंगी शुरू
*10* राजस्थान मंत्रिमंडल गठन को लेकर नड्डा के घर डेढ़ घंटे चली बैठक, नई सरकार में बन सकते हैं 20 मंत्री
*11* सीएम शपथग्रहण समारोह में शेखावत-गहलोत के बीच क्या बात हुई?, केंद्रीय मंत्री बोले- मैंने कहा था आपसे जादूगरी सीखनी है, वे बोले- साथ बैठकर चाय पिएंगे
*12* श्रीराम मंदिर में विराजित होंगी सोने की पादुकाएं, इन्हें बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी लगी; 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेंगी
*13* बूढ़ा नहीं हुआ हूं, अब भी कुछ लोगों को सीधा कर सकता हूं:शरद पवार ने किसे सुनाई खरी-खोटी
. आप सभी अपने भाषणों में इस बात पर जोर देते रहते हैं कि मैं 83 साल का हूं, मैं 84 साल का हूं. आपने क्या देखा है? मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं. मेरे पास कुछ लोगों को सीधा करने की ताकत है. आप चिंता न करें
*14* भारत पांच साल बाद दक्षिण अफ्रीका में वनडे जीता, अर्शदीप-आवेश के बाद सुदर्शन और अय्यर ने किया कमाल
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट