समझौते के बहाने बुलाकर न्यू आजाद चौकी पुलिस द्वारा युवक की बेरहमी से पिटाई
Û पत्नि से चल रहा था विवाद, पहले से चौकी में मौजूद थी पत्नी
Û चौकी पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंदकर पैंट उतरवाई फिर डंडों से की सुताई
चौकी पहुंचे भाई की भी की पिटाई
Û मां से 45 सौ रूपये लेकर भाई को छोडने का भी लगाया आरोप
कानपुर नगर, एक युवका का पत्नी से विवाद चल रहा था और दोनो पति-पत्नि के बीच दहेज उत्पीडन व विदाई का मामला न्यायालय के समक्ष लाम्बित है। इसी बीच न्यू आजाद नगर चौकी द्वारा युवक को समझौते के लिए बुलाया गया। पहले तो युवक को कमरे में बंद कर दिया फिर उसकी पैंट उतरवाकर पुलिसवालों में डंडे से उसकी जमकर पिटाई की। पत्नी पहले से ही चौकी में मौजूद थी।
पुलिस की बबर्रता कम होने का नाम नही ले रही है आम लोगों पर पुलिस का कहर किसी अचानक आने का विपदा से कम नही होता और ऐसा ही एक वाक्या एक बार फिर सामने आया है। गोपाल नगर निवासी प्राइवेटकर्मी संतोष कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि पांच साल पहले उसकी शादी बर्रा सात की रहने वाली पूजा से हुई थी, वर्तमान में पूजा लखनऊ में रह रही है। पूजा और उसके बीच विवाद चल रहा है और दहेज तथा विदाई का मामला न्यायायल में विचाराधीन है। संतोष ने बताया कि न्यू आजाद नगर चौकी प्रभारी का उसके पास अपनी पत्नी से समझौता करने की बात को लेकर फोन आया और उसे चौकी बुलाया गया। चौकी पहुंचने पर वहां पत्नी पूजा पहले से ही मौजूद थी। उसने बताया कि चौकी प्रभारी तथा अन्य उपस्थित पुलिसकर्मियों ने उससे गाली-गलौज शुरू कर दी और बिना कोई बात किये कमरे में बंर कर दिया। मौजूद प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने उसकी पैंट उतरवाई और डंडे बरसाना शुरू कर दिया। बताया कि इसी दौरान उसका भाई पवन भी चौकी पहुंच गया, जिसे भी पुलिस ने काफी मारा और उसे सेन थाने भेज दिया, जहां उसकी मां विमला से 4500 रू0 लेने के बाद पुलिसवालों ने भाई को छोड दिया। इस घटना से यह साथ हो जाता है चाहे प्रदेश में सरकार जितना भी दंभ भरती हो लेकिन पुलिस का रवैया नही बदला और उसके अत्याचारों का सिलसिला जारी है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट